Tuesday, December 24, 2024

जयभान सिंह पवैया ने हनुमान मंदिर में की पूजा, कारसेवकों का किया सम्मान, अयोध्या रवाना

ग्वालियर। बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जयभान सिंह पवैया शुक्रवार को अयोध्या के लिए रवाना हो गए। अयोध्या रवाना होने से पूर्व पवैया महाराज बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर पत्नी सहित पहुंचे और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इसके बाद पवैया भाजपा द्वारा आयोजित अयोध्या प्रस्थान कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्वप्रथम उन्होंने मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जयभान सिंह पवैया ने भावुक होते हुए कहा कि यह रामलला की कृपा है कि उनके चरणों में पहुंचने का न्योता व सौभाग्य मिला है।

कार्यक्रम में मौजूद करीब एक सैकड़ा से ज्यादा कारसेवकों को भगवा अंगवस्त्र देकर और उन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। तत्पश्चात मंच पर बलिदानी कारसेवक पुत्तु बाबा और दिनेश कुशवाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मंचासीन धर्मगुरूओं और कारसेवकों को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!