ग्वालियर। शहर के एक स्कूल में गुरुवार को आग लग गई। हादसा पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर में स्थित एक निजी स्कूल में हुआ। आग इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी। बताया जाता है कि स्कूटी चार्ज की जा रही थी, इसी दौरान आग लग गई। फायर बिग्रेड ने आकर आग बुझाई।
जानकारी के अनुसार पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर में निजी स्कूल के अंदर पोर्च में इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी, जिसको चार्ज करते वक्त अचानक उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद आग को स्थानीय लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर दमकल गाड़ी वहां पहुंची और पानी डालकर आग पर काबू पाया।
हालांकि आग के कारण स्कूटी पूरी तरह जल गई। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त स्कूल में समर कैंप चल रहा था और बच्चे मौजूद थे। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि स्कूल में समर कैंप चलने की बात की आधार लाइव पुष्टि नहीं करता है।