ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय सीट पर 7 मई को मतदान संपन्न हो चुका है, जिसके बाद देर रात ही 2289 मतदान केंद्रों पर उपयोग की गईं इवीएम को एमएलबी कॉलेज स्थित बनाए गए स्ट्रांग रूम में उन्हें सुरक्षित रखवा दिया गया। इन मशीनों में चुनाव लड़े 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कैद है। स्ट्रांग रूम के बाहर और अंदर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि स्ट्रांग रूम को लेकर सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में सुरक्षा की जा रही है। इसके साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी से मॉनिटरिंग और लाइट जाने की स्थिति में बैकअप की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रत्याशियों के प्रतिनिधि 24 घंटे शिफ्ट के अनुसार स्ट्रांग रूम के बाहर रहकर ट्रांसपेरेंसी के साथ बैठ सकते हैं। इसको लेकर भी व्यवस्था की गई है। मतगणना वाले दिन प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। इसके बाद काउंटिंग शुरू होगी।