ग्वालियर। माधौगंज थाना परिसर में रखे जब्ती के वाहनों में अचानक आग लग गई। आग सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे लगी। छह गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया जाता है कि सोमवार रात थाने का स्टाफ काम में व्यस्त था। अचानक थाने के पीछे जब्त किए गए वाहनों में आग लग गई। पहले पुलिसकर्मियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें तेज होने लगीं तो दमकल अमले को फोन किया गया। इसके बाद दमकल अमला वहां पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। लगभग छह गाड़ी पानी फेंककर एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग में जब्त हुए बुरी तरह जल गए हैं।