Monday, December 23, 2024

एसएसटी पॉइंट पर चेकिंग में स्कूटी सवार से मिले दो लाख रुपए, दस्तावेज न दिखाने पर किए जब्त

ग्वालियर। ग्वालियर में लोक सभा चुनाव के लिए लगी आदर्श आचार संहिता को देखते हुए कैश का परिवहन रोकने के लिए एसएसटी पॉइंट बनाए हैं। इन पॉइंट पर निकलने वाले वाहनों की चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। देर रात स्कूटी पर तेज रफ्तार में जा रहे रिटायर्ड जवान को जब टीम ने रोककर तलाशी ली तो उनके पास से दो लाख रुपए बरामद हुए हैं। रुपए बरामद होते ही हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रुपए जब्त कर लिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि देर रात बिरला नगर चौराहे पर एसएसटी पॉइंट पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नवाब सिंह परिहार, एसआई हरेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक नरेश शाक्य, आरक्षक उपेन्द्र राजावत के साथ चेकिंग कर रहे थे। रात करीब दस बजे एक स्कूटी सवार काफी तेज रफ्तार में आता नजर आया, जिसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से दो लाख रुपए बरामद हुए। रुपयों को जब्त कर पड़ताल शुरू कर दी है।

रुपए मिलने पर सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवान रामदीन शर्मा निवासी शुंभाजलिपुरम ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके बेटे की शादी हुई है और यह रुपए उपहार स्वरूप मिले हैं। जिनसे वह हलवाई, बैंड वालों तथा अन्य का हिसाब करने जा रहे थे। फिलहाल एसएसटी टीम द्वारा वैधानिक दस्तावेज न होने के चलते रुपए बरामद किए गए हैं और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!