ग्वालियर। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और वर्तमान अध्यक्ष खड़गे सहित कई अन्य नेताओं द्वारा जाने से इनकार कर देने के बाद अब कांग्रेस में ही बगावत शुरू हो गई है। देश में कई वरिष्ठ कांग्रेसी आलाकमान के इस फैसले से खुश नहीं हैं। इसका एक उदाहरण ग्वालियर में भी देखने को मिला, जब शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं तीन बार के पार्षद रहे आनंद शर्मा ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के बहिष्कार को आधार बनाकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा को दिया।
इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए शर्मा
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद तीन बार के पार्षद और ग्वालियर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आनंद शर्मा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए। उन्होंने ग्वालियर के मुखर्जी भवन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। इतना ही नहीं आनंद शर्मा दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी आशीर्वाद ले आए।