ग्वालियर। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दिन पूरे देश में हर घर में दीपावली मनाई जाए ऐसा संदेश देने हेतु विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ग्वालियर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा रामकृष्ण प्रखंड में मंगलवार को संत यात्रा निकाली गई।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्वालियर जिले के संत यात्रा अभियान प्रभारी डॉ. विक्रम पिप्पल जिला सेवा प्रमुख द्वारा बताया गया कि यात्रा में संत देवगिरी जी महाराज एवं पंकज कृष्ण शास्त्री श्रीधाम वृंदावन एवं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के विभाग सह मंत्री भरत सिंह परमार, जिला मंत्री राजेंद्र सिंह गुर्जर, बजरंग दल संयोजक अनिरुद्ध सिंह कौरव, जिला सहसंयोजक अतुल दीक्षित, साप्ताहिक मिलन प्रमुख अर्जुन बाथम तथा जिले व प्रखंड के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।