ग्वालियर। दो नातिनों के साथ ससुराल में निमंत्रण खाकर लौट रहे दंपति को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल दादा ने दम तोड़ दिया जबकि दादी और दोनों नातिनों का गंभीर हालत में इलाज जारी है। यह हादसा बिजौली थाना क्षेत्र के रतवाई तिराहे का है।
पुलिस के अनुसार, मुरार के परसादीपुरा निवासी 59 वर्षीय मुन्ना सिंह जाट पत्नी जमुना देवी और दो नातिनों खुशी और कनिष्का के साथ ससुराल में मकार संक्रांति के निमंत्रण में शामिल होने गए थे। वहां से चारों लोग बाइक से रतवाई तिराहा तक आए और वहां खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आए डंपर ने चारों लोगों को चपेट में ले लिया।
इस हादसे में चारों घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और चारों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मुन्ना सिंह की मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।