ग्वालियर। ग्वालियर की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में बीज विकास निगम में प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू के बाद फोन व मैसेज कर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन छात्राओं से एक रात बिताने की मांग करने वाले बीज विकास निगम के कर्मचारी संजीव कुमार तंतुवाय को क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाराजगी जताई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर बर्खास्त कर दिया है।
इस मामले में बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने भी उक्त कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
गौरतलब है कि उक्त कर्मचारी की अनैतिक मांग पर रीवा निवासी एमएससी की एक छात्रा ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ए के तहत छेड़छाड़ का दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच उसको ग्वालियर लाई व ग्वालियर में आरोपी संजीव का जुलूस निकाला और उसे थाने तक लेकर पहुंची।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नाराजगी जताई, एक्स पर लिखा-
– घोर निंदनीय और अमानवीय कृत्य करने वाले बीज निगम के कर्मचारी संजीव कुमार तंतुए की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
– ऐसा हीन कार्य करने वाले को किसी भी शख्स को शासकीय सेवा में रहने का अधिकार नहीं।