ग्वालियर दिनांक 15 जनवरी 2024 – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत ग्वालियर पूर्व विधानसभा में अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम बनाया गया है।
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार ट्रैफिक सूबेदार श्री प्रबल प्रताप सिंह यादव के निर्देशन में लोहिया बाजार, नया बाजार, दाल बाजार सहित आदि स्थानों पर यातायात में बाधक खडे हाथ ठेले, दो पहिया वाहनो, चार वाहनों व अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। उक्त कार्यवाही में मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकांत सेन, ट्रैफिक पुलिस एवं मदाखलत दल पूर्व एवं सम्बन्धित थाना का पुलिस बल भी सहयोगी के रूप में मौजूद रहा।