ग्वालियर शहर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में रविवार की रात हुए मामूली विवाद के चलते महिला और उसके भाई की मारपीट से उपजा विवाद सोमवार सुबह और ज्यादा बढ़ गया। आरोपियों ने दुस्साहस दिखाते हुए महिला और उसके भाई पर घर जाकर न सिर्फ हमला कर दिया बल्कि गोली भी चलाई। पैर में गोली लगने से सौरभ पाल नामक युवक घायल हो गया जबकि उसकी बहन संजू पाल को भी पैर में चोटें आई हैं।
सोमवार की सुबह हथियारबंद होकर पहुंचे एक दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर न सिर्फ फरियादी भाई-बहन के साथ मारपीट की बल्कि फायरिंग भी की। इस घटना में भाई के पैर में जहां गोली के छर्रे लगे हैं तो वहीं बहन भी घायल हुई है। घटना गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके की है यहां रहने वाली संजू पाल और सौरभ पाल का एक रोज पूर्व इलाके के ही रहने वाले रविंद्र वर्मा हरिओम बाल्मीकि से झगड़ा हुआ था।
झगड़ा बाइक से टक्कर लगने के कारण हुआ था। आरोपियों ने महिला संजीव वर्मा और उसके भाई की बेल्ट से मारपीट कर दी थी। पीड़ित महिला ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गोल के मंदिर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जिससे नाराज बदमाशों ने सोमवार सुबह महिला संजू पाल के घर पर दस्तक दी और दरवाजा खुलते ही उन्होंने महिला और उसके भाई से मारपीट करना शुरू कर दी और भागते-भागते फायरिंग भी की। जिसमें दोनों घायल हुए हैं।
भाई के पैरों में जहां गोली के छर्रे लगे हैं तो वही महिला को भी मामूली चोटें आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है और विवेचना शुरू कर दी है आरोपी अभी फरार बताए गए हैं।