Monday, December 23, 2024
Array

ऊर्जा मंत्री तोमर ने मंदिरों में की साफ सफाई

प्रधानमंत्री के आव्हान पर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आव्हान पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक तीर्थ स्थल और मंदिरों में स्वच्छता अभियान के तहत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर किला स्थित मां हरसिद्धि, शीतला और हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए सभी को स्वच्छता के लिए जागरुक किया।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार को सुबह भाजपा के रानी लक्ष्मीबाई मंडल और भाजपा कोटेश्वर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर किला स्थित हरसिद्धि माता मंदिर पहुंचे और यहां सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान तोमर ने हनुमान मंदिर में पौंछा लगाकर सफाई की।

इस दौरान श्री राम जय राम, जय जय राम का सामूहिक उद्घोष किया गया।

वहीं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सभी लोगों से अपील की है कि 22 जनवरी को अपने घरों के साथ गली, मोहल्लों में साफ सफाई रखें और रोशनी कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएं।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने सभी को भगवान राम की तरह अच्छे आचरण के पथ पर चलने की नसीहत दी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कांचमील स्थित नवीन पार्क में युवाओं के बैडमिंटन खेला। इसके बाद नवीन पार्क में ओपन जिम बनाए जाने के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए खेल विभाग के अधिकारियों को ओपन जिम शीघ्र लगाने के संबंध में निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!