ग्वालियर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में रहने वाले पुष्पेंद्र भदौरिया के घर में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर दो बदमाश भीतर घुस गए। घर में पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी अपने बच्चों के साथ अकेली थीं।
घर में खटपट की आवाज सुनते ही वह दूसरी मंजिल से ऊपर की ओर चली गईं, वहां से उसने अपने पति को मोबाइल फोन लगा कर बताया कि घर में कुछ चोर घुस गए हैं, जो वारदात अंजाम दे सकते हैं।
घटना के वक्त पुष्पेंद्र अपने घर पर नहीं थे, वह किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। उन्होंने अपने मित्र हिमांशु श्रीवास्तव को फोन लगाकर अपने घर पहुंचने को कहा। हिमांशु जब पुष्पेंद्र के घर में पहुंचे तो उन्होंने वहां दो नकाबपोशों को देखा।
हिमांशु ने इन बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की तो एक नकाबपोश उन्हें छैनी मारता हुआ बाहर की ओर भागा फिर दोनों बदमाश फुर्ती से घर से निकल भागे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फरियादी पुष्पेंद्र भदौरिया ने बताया कि उनके घर से अलमारी का ताला तोड़कर चोर 25000 रूपए की नगदी और दो बच्चों की गुल्लक उड़ा ले गए हैं।