ग्वालियर। लांयस क्लब आर्यन द्वारा नसिया जैन मंदिर गेंडेवाली सड़क पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यहां रहवासियों के लिए नेत्र परीक्षण कर चश्मों का वितरण किया गया। नेत्र संबंधी सावधानियां बरतने के लिए सभी को समझाइश दी गई। टेक्नीशियन मुनीष द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष लायंस क्लब डॉक्टर मीरा जैन, कोषाध्यक्ष लायंस नूपुर गोयल, लायंस शैल सक्सेना, लायंस किरण सोनी, लायंस पुष्पा शर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।