Saturday, February 1, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 500 करोड़ की लागत के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल का वर्चुअली लोकार्पण

राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया, सीएम डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सहित अनेक मंत्रीगण रहे मौजूद

ग्वालियर। ग्वालियर में नवीन एयरपोर्ट का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अनेक मंत्रीगण मौजूद रहे।
यहां आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े और उन्होंने ग्वालियर के नए एयरपोर्ट टर्मिनल भवन सहित 9,811 करोड़ रुपए लागत की देश की 14 अन्य हवाईअड्डा परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार का स्टीयरिंग थामा और वे राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को कार में बैठाकर एयरपोर्ट पहुंचे।

वहीं एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज मेरी दादी अम्मा के नाम के इस एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है। आज ही मेरे पिताजी का भी जन्मदिन है। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया के साथ ही चांद पर भी भारत का झंडा गाड़ कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर के साथ ही देश के 15 एयरपोर्ट का शुभारंभ हो रहा है, देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 9811 करोड़ की लागत की योजना का लोकार्पण एक साथ हो रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभार। अटल जी द्वारा शुरू हुए इस एयरपोर्ट का नाम मेरी अजी अम्मा के नाम पर रखा गया। मेरे पिताजी ने इस एयरपोर्ट का विकास किया और आज विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि 534 करोड़ की लागत से सिर्फ 16 महीने में बनने वाला देश का पहला एयरपोर्ट है जो इतने कम समय बना है। आज मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ग्वालियर एयरपोर्ट है। हमने प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से ग्वालियर को देश के 10 से ज्यादा शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा है।

ग्वालियर का एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का सबसे भव्य और बड़ा एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट पर हमने इतिहास, संस्कृति और धर्म की विरासत को दिखाया है। सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में चार विमानतल थे लेकिन आज जबलपुर के लोकार्पण के साथ ही तीन नए एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। अब रीवा, दतिया, उज्जैन, गुना, शिवपुरी में भी एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं। जल्द ही मध्य प्रदेश में 10 एयरपोर्ट हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ग्वालियर आज विकसित ग्वालियर हो चुका है। आज ग्वालियर में एयरपोर्ट के साथ ही 400 करोड़ का रेलवे स्टेशन बन रहा है। 1000 बेड का अस्पताल बना है। मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल बना है। 1700 करोड़ की लागत से रोड बने हैं। 1000 करोड़ की लागत से ज्यादा का एलिवेटेड रोड बना है और आने वाले समय में विकास की और सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी जाएगी।

बदलते भारत, विकसित भारत और ग्वालियर के बढ़ते गौरव का गवाह है ग्वालियर का एयरपोर्टः डॉ. मोहन यादव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता स्व. माधवराव सिंधिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज खास बात यह है कि माधवराव सिंधिया जी की जयंती है। माधवराव सिंधिया का नाम विकास के लिए देशभर में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर घराने ने देश सेवा के लिए हमेशा भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार ने इतिहास में मुगलों से लोहा लिया। ग्वालियर के महादजी जी की सेना ने दिल्ली को भी धूल चटाकर अपनी ताकत का अहसास कराया था। ये हमारा हजार साल का इतिहास है।

सीएम डॉ. यादव ने कहा कि ग्वालियर से पहले उज्जैन सिंधिया राजघराने की राजधानी थी। आज महाकाल लोक का परिसर देखकर हम लोग आनंदित होते हैं। उसके केंद्र बिंदु में जो महाकाल का मंदिर है उसका कायाकल्प भी महादजी सिंधिया महाराज ने किया था।

आज खुशी की बात है। ग्वालियर में विमानतल का लोकार्पण हुआ है और उज्जैन में एयरपोर्ट बनने की घोषणा हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. राजमाता विजया राजे सिंधिया को कौन नहीं जानता। माधवराव सिंधिया जी को कौन नहीं जानता। गुना सीट पर सबसे पहले 1971 में माधवराव सिंधिया जनसंघ से जीते थे। राजमाता ने जनसंघ से लेकर भाजपा के लिए सहारा दिया है।

ग्वालियर की धरती के आधार पर भारतीय जनता पार्टी जनसंघ के जमाने से धीरे-धीरे जब बढ़ने लगी तो सबसे पहले आसरा स्व राजमाता सिंधिया से मिला था। आज राजमाता की याद में एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है। आज जब उनकी प्रतिमा हमारे सामने आई तो आंखों में उनका चेहरा उतर आया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इतना बड़ा एयरपोर्ट बनने और कई शहरों से जुड़ने से शहर के जीवन स्तर में बदलाव आएगा। सिंधिया जी ने ग्वालियर सहित देश के 16 एयरपोर्ट को बनाया है और आज प्रधानमंत्री के हाथों से उनका लोकार्पण हो रहा है। आज के दिन में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करें। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सिंधिया जी की सूझबूझ और उनके विजन के परिणाम स्वरूप आज इस एयरपोर्ट में ग्वालियर का किला भी दिखेगा, तेली का मंदिर भी देखेगा, सास बहू का मंदिर भी दिखेगा, जय विलास भी देखेगा, मोती महल भी दिखेगा, ग्वालियर का संगीत भी दिखेगा ग्वालियर की संस्कृति भी दिखेगी।

उन्होंने कहा कि समूचे ग्वालियर को एयरपोर्ट की बिल्डिंग में समावेश करके जो प्राणवान बनाने की सफलतम कोशिश की है उसके लिए मैं सिंधिया जी को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। तोमर ने कहा कि इस एयरपोर्ट बिल्डिंग को सिंधिया जी ने मात्र 16 महीने में खड़ा कर दिया, इसके लिए देशभर में इसकी तारीफ होना चाहिए।

आज एयरपोर्ट परिसर में राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा का भी लोकार्पण हुआ है। राजमाता जी के प्रति इस अंचल ही नहीं पूरे देश के लोगों की आस्था है। वह बहुत संवेदनशील थीं, जनता के प्रति समर्पित थीं। जब भी ग्वालियर पर कोई विपत्ति आती थी तो लोग राजमाता को खबर करते थे।

नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का लोकार्पण

एयरपोर्ट के नवीन टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ. मोहन यादव ने 115 करोड़ की लागत से बने जिला न्यायालय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी मौजूद सहित शहर के लगभग 5 हज़ार वकील भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!