Saturday, February 1, 2025

सहारा चिटफंड कंपनी धोखाधड़ी मामले में उपभोक्ता फोरम की कार्रवाई, 62 लोगों को दिलाया 29 लाख का मुआवजा

ग्वालियर। सहारा चिटफंड धोखाधड़ी मामले में उपभोक्ता फोरम ने बड़ी कार्रवाई की है। उपभोक्ता फोरम ने 62 लोगों को 29 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया है। लंबे समय से मुआवजे की उम्मीद में हिम्मत हार चुके लोगों को ग्वालियर की उपभोक्ता फ़ोरम ने उम्मीद जगाई है।

बहुचर्चित रहा सहारा चिटफंड धोखाधड़ी का मामला एक बार फिर चर्चाओं में है। अपनी पूंजी दांव पर लगा चुके देशभर के लोगों में ग्वालियर जिले के भी कई लोग शामिल हैं। लेकिन इनकी उम्मीद को उपभोक्ता फोरम ने बल दिया है। ग्वालियर जिले के 62 लोगों को उनकी पूंजी की 30 प्रतिशत राशि दिलवाने के आदेश के साथ लगभग 29 लाख रुपए के डिमांड ड्राफ्ट जारी करवाए जा चुके हैं। कुल रकम लगभग 42 लाख रुपए के आसपास है यानी अभी लोगों को 13 लाख रुपए और दिए जाएंगे। इस मामले में पीड़ितों की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता सत्य शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की पोर्टल सुविधा के बाद पहली बार इस मामले में इतना बड़ा भुगतान हो रहा है।

गौरतलब है कि सहारा इंडिया का मैनेजिंग डायरेक्टर करुणेश अवस्थी अभी भी जेल में ही है। उसने ग्वालियर चंबल संभाग से ही चिटफंड में निवेश के माध्यम से भविष्य में लाभ दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन किया है। जिन लोगों का यह रुपया है उन्होंने सहारा चिटफंड कंपनी में यह सोचकर अपनी मेहनत की कमाई जमा की थी कि उनको भविष्य में बड़ी रकम मिल जाएगी, जो उनके काम आएगी। लेकिन लोगों के सपनों को तोड़कर उनकी मेहनत की कमाई को लेकर यह कंपनी चंपत हो गई, जिसके बाद से लोगों ने पुलिस से लेकर सरकार तक मदद की गुहार लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!