ग्वालियर। ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आने वाले गोविंदपुरी स्थित एक मल्टी के फ्लैट में सिलेंडर से आग लग गई। आग धीरे-धीरे बेकाबू हो गई और कुछ ही देर बाद सिलेंडर फट गया, इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
आग की जानकारी मिलते ही नगर निगम का दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। जैसे ही आग को काबू पाने के लिए दमकल कर्मी दमकल की गाड़ी से पाइप बिछा रहे थे तभी एक और सिलेंडर फट गया जिससे दो दमकल कर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद तीन गाड़ी पानी फेक कर आग पर काबू पाया गया। उधर, दमकल कर्मी की घायल होने की ख़बर मिलते ही नगर निगम आयुक्त और पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर घायल दमकल कर्मियों को देखने अस्पताल के लिए रवाना हुए।