Saturday, February 1, 2025

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पलटवार, कहा- कांग्रेस को बार-बार हसीन सपने देखने से किसी ने नहीं रोका

कांग्र्रेस ने किया दावा- मप्र और राजस्थान में कांग्रेस हासिल करेगी बहुमत

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक वार पलटवार भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कांग्रेस के उस दावे पर पलटवार किया है, जिसमें कांग्रेस द्वारा कहा गया है कि इस बार मध्य प्रदेश ही नहीं राजस्थान सहित अन्य बड़े राज्यों में कांग्रेस बड़ा बहुमत हासिल करने वाली है। प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि मैं ज्यादा किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहता लेकिन कांग्रेस को बार बार हसीन सपने देखने से किसी ने भी नहीं रोका है। हकीकत यह है कि देश में फिर कमल और भारतीय जनता पार्टी 400 के पार आ रही है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राहुल गांधी के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी जी चाहते हैं कि देश के युवा मोबाइल चलाएं, राम-राम कहते रहें और भूखे मरते रहें। इस पर प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि राहुल गांधी को सत्य बोलना चाहिए। पहले बेरोजगारी की दर क्या थी और आज क्या है? देश का विश्व स्तर पर क्या सम्मान था और आज क्या है? यह आकलन राहुल गांधी को खुद ही करना चाहिए। राम नाम अपने आप मे काफी है, वह तो अपने आशीर्वाद से सद्बुद्धि देकर लोगों को हर क्षेत्र में आगे करने का आशीर्वाद देते हैं। कांग्रेस कितना भी दावा करती रहे कांग्रेस चुनाव के वक्त ही राम के साथ है लेकिन जब उनके मन्दिर का लोकार्पण होता है तो उस वक्त राम के साथ नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!