ग्वालियर। शहर में हथियार सप्लाई करने आए तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 32 बोर की 4 पिस्टल, 3 मैगजीन और जिंदा राउंड बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि हजीरा थाना क्षेत्र के ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के नजदीक एक युवक हथियारों की तस्करी करने आ रहा है। सूचना मिलते ही ग्वालियर एसपी ने सीएसपी नागेंद्र सिकरवार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुखबिर के बताए स्थान पर हजीरा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची तो एक युवक पिट्ठू बैग टांगकर खड़ा हुआ था। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसके बैग में चार 32 बोर की पिस्टल, दो राउंड और 3 मैगजीन बरामद हुईं।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संदीप भदौरिया बताया है जो कि पुरानी छावनी के लालघाटी का रहने वाला है। आरोपी इंदौर से पिस्टल ला कर ग्वालियर में सप्लाई करने आया था लेकिन हथियार सप्लाई करने से पहले ही पुलिस में उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ कर रही है।