Saturday, February 1, 2025

स्वदेश दर्शन 2.0 का पीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ, मप्र के चित्रकूट के साथ ग्वालियर भी योजना में शामिल

ग्वालियर। स्वदेश दर्शन 2.0 योजना का आज वर्चुअल शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से 1400 करोड़ रुपए से अधिक की 52 पर्यटन क्षेत्र योजनाओं को लॉन्च किया। खास बात है कि मध्यप्रदेश के चित्रकूट के साथ ग्वालियर को इस योजना के तहत चुना गया है। ग्वालियर के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के बाहर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री माया सिंह के साथ ही मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

ग्वालियर में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के प्रथम चरण में फूलबाग-मोतीमहल क्षेत्र को फूलबाग हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन के रुप मे विकसित किया जाएगा। फूलबाग क्षेत्र में पर्यटन के अनुभव को बेहतर बनाने लगभग 17 करोड़ की राशि से पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के जरिए विकसित करेगा। देश भर में से पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत मध्यप्रदेश से ग्वालियर और चित्रकूट को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत ग्वालियर में पर्यटन सर्किट को विकसित किया जाएगा। इस योजना के प्रथम चरण में ग्वालियर के फूलबाग हेरिटेज एक्सपीरियंस जोन को चुना गया है। इस योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र मे स्थित मोतीमहल, बैजाताल, संग्रहालय, गोपाल मंदिर, रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल को पर्यटन सर्किट के रुप मे विकसित कर पर्यटकां को लगभग 1.8 कि.मी के क्षेत्र में विंटेज कार के माध्यम से भ्रमण कराया जाएगा।

वहीं मोतीमहल ग्वालियर में भी भारत सरकार की अन्य योजनांतर्गत “संगीत संग्रहालय“ स्थापित किया जाएगा। बैजाताल के सामने फूडजोन, मूर्तिकला केन्द्र, इटालियन गार्डन क्षेत्र का सौन्द्रर्गीकरण और प्रोजेक्शन मेपिंग के कार्य भी किये जाएंगे। इस क्षेत्र के विकसित होने से यहां पर्यटन के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि ग्वालियर में पर्यटन को बढ़ावा देने में यह योजना बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि इसके जरिए एक टूरिस्ट सर्किट ग्वालियर के अंदर ही तैयार किया जाएगा,जिसके जरिए ग्वालियर आने वाले पर्यटक ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासतों को देखकर मन में उनकी छवि को सहज सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!