Sunday, March 2, 2025

बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने पैदल मार्च निकाल दिया धरना

ग्वालियर। ग्वालियर में बुधवार को बीएससी नर्सिंग सेकंड और थर्ड ईयर की छात्राओं ने बड़ा प्रदर्शन किया। छात्राओं ने गजराराजा मेडिकल कॉलेज से फूलबाग चौराहे तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान छात्राओं के हाथ मे वी वांट जस्टिस लिखी तख्तियां नजर आईं। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। नर्सिंग छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जल्द एग्जाम कराने की मांग की है।

दरसअल मप्र में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई जांच कर रही है। सीबीआई की जांच में बड़ी संख्या में प्रदेश के प्राइवेट और शासकीय कॉलेज ऐसे पाए गए जिन्हें डेफिसिएट घोषित किया गया है। इन कॉलेजों में आवश्यक संसाधनों औऱ व्यवस्थाओं को कमी पाई गई है। हाल ही में हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच में सही पाए गए कॉलेजो के छात्र-छात्राओं के एग्जाम कराने के निर्देश दिए हैं।वही हाईकोर्ट ने उन सभी कॉलेजों के एग्जाम पर रोक लगाई है, जिन्हें सीबीआई जांच में डेफिसिएट घोषित किया गया है।

ऐसे में ग्वालियर में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की सेकंड और थर्ड ईयर की छात्राओं ने प्रदर्शन किया है। छात्राओं का कहना है कि उनका शासकीय कॉलेज सरकार द्वारा संचालित होता है और यदि उसमें भी खामियां सीबीआई जांच में मिली हैं तो इसके लिए सरकार दोषी है। ऐसे में छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना गलत है। सभी छात्राएं मानसिक तनाव के दौर से गुजर रही हैं। ऐसे में जल्द से जल्द सभी छात्राओं के एग्जाम कराए जाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!