sanjay bhardwaj
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले पाचवें और आखिरी टेस्ट मैंच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में जहां तेज गेंदबाज बुमराह की वापसी हुई हैं। वही स्टार बल्लेवाज के एल राहुल और को सुंदर अलग अलग कारणों से बाहर किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए केएल राहुल को मौका मिलना उनकी फिटनेस पर निर्भर था, लेकिन अनफिट होने के चलते उन्हें धर्मशाला टेस्ट के लिए बाहर कर दिया है। बीसीसीआई मेडिकल टीम लगातार उन पर निगरानी रख रही है। उनकी इंजरी को देखते हुए लंदन में विशेषज्ञों के साथ बातचीत की जा रही है।
इसके साथ ही बीसीसीआई ने बताया कि पांचवें टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे, जिन्हें चैथे टेस्ट के लिए स्क्वॉड से बाहर किया गया था। वॉशिंगटन सुंदर को भी रिलीज किया गया है। सुंदर तमिलनाडु टीम के साथ जुड़ेंगे और रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच मुंबई के खिलाफ खेलने उतरेंगे। 2 मार्च को ये सेमीफाइनल शुरू होगा। इस मैच के बाद ही वह भारतीय स्क्वॉड के साथ जुड़ेंगे।
बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को लेकर भी एक अपडेट दिया। बीसीसीआई ने बताया कि शमी हाल ही में टखने की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफल सर्जरी हुई। इसके बाद वह रिकवर कर रहे है और जल्दी ही एनसीए में रिहॅबिलिटेशन प्रोसेस शुरू करेंगे।
5वें टेस्ट में भारतीय टीम इस प्रकार रहेेगी
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएल भरत, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।