Thursday, January 16, 2025

गंदगी फैलाने एवं खुले में मांस का विक्रय करने वालों से वसूला 10 हजार रूपये का जुर्माना

sanjay bhardwaj

ग्वालियर।  स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं आदतन कचरा फैलाने व डस्टबिन का उपयोग न करने वालों एवं खुले में मांस मछली का विक्रय करने वालों के खिलाफ नगर निगम ग्वालियर द्वारा निरंतर अभियान चलाकर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छता का माहौल बनाने एवं आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय ठाकुर के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 6 सागर ताल रोड पर गंदगी फैलाने पर 1000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी शरण कुमार, जेडएचओ भगवान दास क्षात्रे एवं डब्ल्यूएचओ विकास पारछे, मनोज बाबा उपस्थित रहे।

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म कुमार पमनानी के निर्देशन में वार्ड 48 सिकंदर कम्पू में खुले में मीट बेचने पर 500 का जुर्माना किया गया तथा दुकानदारों को समझाइश दी कि ग्रीन कलर के पर्दे डलवाए। जॉन 20 के अंतर्गत बाढ़ 48,51 एवं 53 में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ 2500 का जुर्माना किया गया। साथ ही वार्ड 50 में 2500, वार्ड 46 में 1500 एवं वार्ड 44 में 2000 रुपए का जुर्माना किया गया। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल ₹9000 का जुर्माना किया गया।

कार्यवाही के दौरान एएचओ अर्जुन दास, जेडएचओ रामचंद्र धौलपुरिया, डब्ल्यूएचओ राजेंद्र घई, हरि कंजोलिया, ट्विंकल जादौन विक्रम बागडे रवि गौहर लोकेंद्र चिंदरिया उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!