Wednesday, January 15, 2025

समझौता की शादी में हुआ माॅ बेटी का मर्डर फिर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,,जानिये क्यों की हत्या

sanjay bhardwaj 

छत्तीसगढ। रविवार को कवर्धा जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी थी। एसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर एक मकान में मां बेटी की लाश मिली थी। हत्या की जानकारी लोगों को तब हुई, जब मकान से दुर्गंध फैलना शुरू हुआ। मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तर कर लिया है। पुलिस को इस मामले में पहले से ही ब्वायफ्रेंड पर शक था। आरोपी ने हत्या की बात कबूल भी कर ली है।

दुर्गंध न फैले इसलिए शव के ऊपर फिनाईल की गोली डाल दी थी

कवर्धा जिले के प्रोफेसर कॉलोनी में वसुंधरा वैष्णव अपनी मां पार्वती वैष्णव के साथ रहती थी। रविवार को जब मकान से दुर्गंध फैलना शुरू हुआ, तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो घर के बाहर ताला लगा था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, जिसके बाद अंदर में मां बेटी की लाश पड़ी थी। वसुंधरा शादी के लिबास में थी। शव की दुर्गंध ना फैले, इसके लिए शव के ऊपर फिनाईल की गोली डाल दी गयी थी।

चैथी शादी करने वाली थी मृतिका जिसकी वजह से की हत्या

पुलिस को ये भी जानकारी मिली थी, कि वसुंधरा चैथी शादी करने वाली थी। इससे पहले वो तीन शादियां कर चुकी थी। आरोपी ब्वायफ्रेंड के साथ शादी को लेकर ही विवाद था, जिसकी वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी के पास से मृतिका के घर के बाहर लगे ताले की चाबी, मोबाइल और स्कूटी भी बरामद हुआ है।

पुलिस को आरोपी और मृतिका का शादी के लिए सहमति पत्र भी मिला

आरोपी बिलासपुर के सिरगिट्टी का रहने वाला है। वारदात के बाद वो रायपुर भाग गया था। चालीस साल के आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद कवर्धा पुलिस उसे लेकर रायपुर से लौटी है। जल्द ही उससे पूछताछ शुरू होगी। पुलिस को आरोपी और मृतिका का शादी के लिए सहमति पत्र भी मिला है। पत्र में आरोपी ने पहली पत्नी की मृत्यु होने और वसुंधरा ने पहली शादी से तलाक लेने के बाद शादी की सहमति दी थी। सहमति पत्र में ये भी कहा गया था कि पति ने पत्नी की मृत्यु का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया था, इसलिए स्टांप पेपर पर सहमति पत्र छपवाया गया था। हालांकि दोनों ने पहले ही मंदिर में शादी कर ली थी। लेकिन जब तक पत्नी की मृत्यु का प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता, तब तक दोनों कोर्ट मैरिज नहीं कर सकते थे।लिहाजा तब तक दोनों इसी सहमति पत्र के जरिये पति-पत्नी के तौर पर साथ रह रहे थे। नोटरी पेपर में ये भी लिखा था कि कोर्ट मैरिज अगर नहीं भी होता है, तो दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए साथ रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!