ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में बने मिल्क पार्लर के पास बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे थे। इस बीच वहां पहुंचे मेडिकल छात्रों ने मना किया तो शराबी युवक मेडिकल छात्रों से उलझ गए और मारपीट करने लगे। इसके बाद मौके से भाग निकले। कुछ जूनियर डॉक्टरों ने इनका आमखो तक पीछा किया लेकिन वे अभद्रता कर भाग निकले। इस बीच वहां पुलिस पहुंची। इसके बाद आक्रोशित मेडिकल छात्रों के साथ ही जूनियर डॉक्टरों ने भी आमखो के पास चक्काजाम कर दिया। छात्रों के धरने की खबर सुनकर जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ भी वहां पहुंच गए। करीब दो घंटे बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
बताया जाता है कि जेएएच परिसर में न्यूरोलॉजी-न्यूरो सर्जरी के बाहर बने मिल्क पार्लर पर रविवार रात यह घटना हुई। यहां बैठकर कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान जब मेडिकल छात्र वहां वहां पहुंचे और उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो शराबियों ने इनके के साथ मारपीट कर दी और फरार हो गए। इसके बाद कुछ जूनियर डॉक्टरों ने इनका आमखो तक पीछा किया लेकिन वे अभद्रता कर भाग निकले।
घटना से गुस्साए मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों ने आमखो पर चक्काजाम कर दिया। डॉक्टरों का आरोप था कि मारपीट की खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने भी मेडिकल छात्रों के साथ ही अभद्रता की। छात्रों का आरोप था कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद मौके पर वरिष्ठ पुलिस अफसर पहुंचे और उचित कार्रवाई की समझाइश के बाद रात करीब 12 बजे जाम खुलवाया।