ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ली जाने वाली भाजपा की लोकसभा क्लस्टर बैठक में शामिल होने आए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की गाड़ी बैठक स्थल होटल आदित्याज के गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक ली। हितानंद शर्मा से 5 मिनट तक सुरक्षाकर्मी पूछताछ करते रहे। सूचना मिलने पर बैठक से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गेट पर लेने पहुंचे तब उन्हें अंदर जाने दिया गया। बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मी हितानंद शर्मा को नहीं पहचान पाए थे। हितानंद शर्मा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आने से पहले बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।