Wednesday, January 15, 2025

पनिहार में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में की तोड़फोड़

ग्वालियर। ग्वालियर के पनिहार गांव में असामाजिक तत्वों ने राधा-कृष्ण भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर में हुई तोड़फोड़ और मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना तब लगी जब लोग सुबह दर्शन करने वहां पहुंचे। भगवान की मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की सूचना जैसे जैसे गांव में फैली हंगामा खड़ा हो गया। गांव के बिगड़ते माहौल को देखते हुए पनिहार थाना पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और मामले को शांत कराया।

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि गांव का माहौल खराब करने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने मंदिर को निशाना बनाया है और मूर्तियों की भी तोड़फोड़ कर दी। फिलहाल पुलिस ने माहौल को शांत करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनको जल्द पकड़ने का आश्वासन गांव वालों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!