ग्वालियर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर हम स्वयं जरूरतमंद, गरीब, शोषित एवं पीड़ित लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर गरीब व जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए आयोजित इन शिविरों के माध्यम से हम जन जन तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं। शिविर में उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्व निधि सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल रहा है। शिविर में मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, आकाश श्रीवास्तव, पार्षद रेखा राय, नत्थू सिंह, पार्षद मनोज यादव, शशि शर्मा, अजीत किरार, शकुंतला परिहार, शैलू चौहान सहित बडी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
शिविर में ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 01 के अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में काली माता मंदिर के पास एवं क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 07 के अंतर्गत वार्ड नंबर 02 में घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काली माता मंदिर के पास आयोजित शिविर में 4846 हितग्राहियों एवं घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शिविर में 4303 हितग्राहियों को लाभ मिला। शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान कार्ड योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। आप अपने क्षेत्र के शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दोनों शिविरों में आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा 29 फरवरी को हजीरा स्थित इंटक मैदान में उज्जवला योजना का बड़ा शिविर लगाया जाएगा।