Wednesday, January 15, 2025

युवती को अश्लील फोटो-वीडियो भेजने वाला गिरफ्तार, बोला- बात नहीं करने की वजह से नाराज था

ग्वालियर। ग्वालियर में अंजान शख्स एक युवती को वॉट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर परेशान कर रहा था। युवती की शिकायत पर सायबर टीम ने आरोपी को पकड़ा तो वो युवती का फेसबुक फ्रेंड निकला।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने में पिछले दिनों एक युवती ने आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके नंबर पर कोई अनजान शख्स लगातार अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर परेशान कर रहा है। सायबर टीम ने आरोपी के नंबर को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन शिवपुरी में मिली। ग्वालियर पुलिस की टीम ने शिवपुरी जाकर आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया युवक 28 वर्षीय शुभम सिंह निकला। शिवपुरी जिले के भगवंतपुरा गांव में रहने वाले शुभम ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती युवती से हुई थी। सोशल मीडिया पर कुछ दिन बात करने के बाद युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था।

इस कारण से वह युवती के वाट्सएप नंबर पर अश्लील फोटो-वीडियो भेजकर परेशान करने लगा था। उसे बात करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी मजदूरी करता है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से वह सिम भी बरामद कर ली है, जिससे वह युवती को अश्लील फोटो-वीडियो भेजता था।

इन बातों का रखें ध्यान

पुलिस का कहना है कि इस तरह के क्राइम से बचना है तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें, न ही उससे बात करें।

किसी अंजान व्यक्ति के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर न करें।

सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल अपने स्थानीय थाना व 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!