ग्वालियर। मेला के सैलानियों के लिए एक खुशखबरी। 25 फरवरी को समाप्त होने वाला मेला की अवधि चार दिन और बढ़ा दी गई है। अब मेले का समापन 29 फरवरी को होगा। यानी अब 29 तक सैलानी मेला का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही मेले में खरीदे जाने वाले वाहनों पर भी टैक्स छूट 29 तक मिलेगी।
गौरतलब है कि मेला व्यापारियों ने मेला अवधि बढ़ाए जाने की मांग की थी। हालांकि इस संबंध में मेला व्यापारियों ने मेला प्राधिकरण से मांग की है कि इस बढ़ी हुई अवधि का किराया नहीं लिया जाए।
गौरतलब है कि 1 मार्च से उज्जैन में भी व्यापार मेला शुरू हो रहा है। यहां वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट मिलने से काफी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई है और ऑटो मोबाइल सेक्टर के कारोबारियों का मानना है कि इन चार दिनों में भी अच्छी संख्या में वाहनों की बिक्री होगी।
वहीं मेला के समापन के बाद लाइट तो काट दी जाती है लेकिन इसके बाद भी कई दिनों तक दिन में फुटपाथ पर कारोबार चलता है। ऐसे में सस्ता सामान मिलने की आस में भी काफी संख्या में सैलानी वहां खरीदारी करने पहुंचते हैं।