ग्वालियर। शहर में एक यात्री बस सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गई। इस हादसे में लगभग 17 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट में बस में सवार यात्रियों के साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग घायल हुए हैं। हादसा पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर के पास ट्रिपल आईटीएम के सामने हुआ। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक बस चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है।
दरअसल, मुरैना से ग्वालियर की ओर एक यात्री बस पुरानी छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर मेंट्रिपल आईटीएम के पास पहुंची ही थी कि सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। अचानक हुई इस भीषण भिड़ंत में बस में सवार लगभग पांच से ज्यादा यात्री और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लगभग 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लहुलुहान हालत में घायलों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची। घायलों की संख्या ज्यादा होने के चलते कुछ घायलों को जिला अस्पताल मुरार, हजीरा सिविल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
देखें वीडियो
इस भीषण हादसे को लेकर एडिशनल एसपी षियाज केएम का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि एक्सीडेंट में अभी तक कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। वही हजीरा अस्पताल में घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचे एसडीम अतुल सिंह का कहना है कि घायलों को बेहतर इलाज मिले इसके निर्देश दिए गए हैं।
घायल यात्रियों के मुताबिक सभी यात्री मुरैना से बस में सवार हुए थे। इस दौरान बस जैसे ही ग्वालियर जिले की सीमा में अटल द्वार पर पहुंची वहां बस चालक ने दूसरी यात्री बस में सभी सवारियों को शिफ्ट कर दिया। अटल द्वार से बस चालक ने तेज रफ्तार से बस को चलाया और लापरवाहीपूर्वक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे लोग गम्भीर घायल हो गए। घायल यात्रियों ने यह भी बताया है कि बस चालक शराब के नशे में धुत था। वहीं पुलिस लापरवाह बस चालक की तलाश में जुट गई है।