श्योपुर। संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा चंबल एवं ग्वालियर संभाग में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान जारी है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने श्योपुर के शहरी क्षेत्र में खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की जांच की। इसके बाद राजस्थान की सीमा से लगे खातौली तिराहे पर चेक पॉइंट लगाया। टीम ने पाली रोड पर भी जांच की।
यहां से लिए सेंपल
-पाली रोड पर लोकेश कुमार-संतोष कुमार किराना फर्म से बेसन और आटे के सेंपल लिए। इसी क्षेत्र में सीताराम दूध डेयरी से भैंस के दूध, मावा, पनीर, घी और मनीष डेयरी से मिश्रित दूध, पनीर और घी के सेंपल लिए।
-खातौली तिराहे पर चेक पॉइंट लगाकर फूड सेफ्टी आफिसर धमेन्द्र जैन की अगुवाई में चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से दूध विक्रेताओं के दूध की प्रारंभिक जांच की गई। इस दौरान पीपल्दी निवासी तोशी अली, निमोदापीर निवासी रामस्वरूप गुर्जर, पीपल्दी निवासी जावेद के अलावा अन्य से मिश्रित दूध के सेंपल लिए।