Monday, January 13, 2025

चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,आरोपी पुलिस की पकड़ में

sanjay bhardwaj 

ग्वालियर। जिले में एक पति ने चरित्र शंका को लेकर अपनी पत्नी की फावड़े से हमला करके हत्या कर दी। घटना पुरानी छवानी थाना के जलालपुर पहाड़ी गांव की बताई जा रही है। पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वारदात की वजह महिला के चरित्र पर संदेह करना बताया जा रहा है।
मंगलवार रात ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना के जलालपुर पहाड़ी गांव में पति की हैवानियत सामने आई है। यहां रहने वाली 32 वर्षीय मीरा कुशवाह की उसके ही पति बलवीर कुशवाह ने हत्या कर दी। बलवीर कुशवाह नगर निगम पीएचई में आउटसोर्स ड्राइवर है। बलवीर- मीरा की 14 साल पहले शादी हुई थी, इनके तीन बच्चे हैं। मंगलवार की रात दो बच्चे ट्यूशन पढ़ने के लिए गए थे, घर पर दो साल का मासूम बच्चा था। पति बलवीर घर पहुंचा तो मीरा के हाथ में मोबाइल था और कान में हेडफोन लगे हुए थे… इसी बात को लेकर बलवीर को शक हुआ कि…. उसकी पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इससे बालवीर का गुस्सा और भड़क गया और उसने अपनी पत्नी पर डंडे से वार कर दिया और. इसके बाद दूसरे धारदार हथियार से भी मारपीट की। खून ज्यादा बह जाने से मीरा ने दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत के बाद अपने दो साल के बेटे को गोद में उठाकर आरोपी घर से भाग गया।

पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पीएम के लिए जयरोग्य अस्पताल रवाना करवाया, वहीं आरोपी पति की तलाश में पुलिस पार्टी ने कई जगह दबिश दी। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को गांव वालों ने बताया था कि घटना को अंजाम मीना के पति ने दिया है और वारदात के बाद मौके से भाग निकला। पुलिस और फोरेंसिक की टीम को प्रारंभिक पड़ताल में मौके से धारदार हथियार फावड़ा भी मिला था। वारदात की वजह पति का मीना के चरित्र पर संदेह करना बताया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ में और पुलिस पूछताछ में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!