Monday, January 13, 2025

सिंधिया के सामने चुनाव लडने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नही

sanjay bhardwaj 

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान लोकसभा चुनाव में कमर कस कर तैयार होंने की बात उन्होंने कार्यकर्ताओं से कही, साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे आने का मकसद लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की न्याय यात्रा जो मुरैना में प्रवेश कर रही है और ग्वालियर होते हुए शिवपुरी गुना ब्यावर शाहजहांपुर उज्जैन रतलाम होते हुए राजस्थान जाएगी उसके संबंध में सभी लोगों से चर्चा करके केसे इसको तकनीक रूप से सब लोगो को इसमें जोड़ा जाए इस पर चर्चा करना हैं। वही दिग्विजय सिंह ने पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में हुई घटना की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं होती हैं,हम उनकी घोर निंदा करते हैं लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के नेता लोग किसी इस प्रकार की घटनाएं करते हैं उस पर भारतीय जनता पार्टी मौन क्यों हो जाती है? जब उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में अनेक मामले में भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने इस प्रकार का कुकृत्य किया है ,अभी गुजरात में बिल्किस बानो का प्रकरण देख लीजिए जिनको सजा हुई है बलात्कार की, उनका भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सम्मान किया सजा उनकी माफ हुई उस पर बात क्यों नहीं करते।

सिंधिया के सामने चुनाव लडने को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नही

पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जब मीडिया ने सिंधिया के सामने चुनाव लडने को लेकर पुछा तो दिग्विजय सिंह ने कहा देखिए चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की चुनाव प्रक्रिया है जहां तक मेरा सवाल है में राज्यसभा से सांसद हूं और सबा दो साल अभी मेरे पास और हैं इसलिए इस समय कोई इरादा मेरा चुनाव लड़ने का नही है।

कमलनाथ पर बोले ये सब केवल मीडिया में आ रहा है कोई कही नहीं जा रहा

पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा ये सब केवल मीडिया में आ रहा है उनका कोई व्यान नही दिया अभी उन्होंने खुद हमारे राहुल गांधी यात्रा की बैठक में भाग लिया है और काम कर रहे,छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा अभी वर्तमान में तो सिटिंग सांसद तो वही है आगे पार्टी तय करेंगी।

वरुण गांधी को बताया चचेरा भाई

वरुण गांधी क्या कांग्रेस में आ रहे हैं,इस सवाल पर उन्होंने कहा, दोनों चचेरे भाई हैं चचेरे भाई होने के नाते एक दूसरे का सम्मान करते हैं और संपर्क में रहते हैं।

अशोक सिंह राज्यसभा चुनाब पर बोले उनकी तीन पीढिया लागतार सक्रिय रही

राज्यसभा सांसद बनाए गए अशोक सिंह से पार्टी के कुछ नेता नाराज है जिसको लेकर उन्होंने कहा की अशोक सिंह वह नेता है जिनके परिवार की तीन पीढिया लागतार सक्रिय रही हैं कक्का डोंगर सिंह और पिता राजेंद्र सिंह और अशोक सिंह ने पार्टी की सेवा की है इनको जो बनाया गया है उसके लिए हम आभारी हैं।मल्लिका अर्जुन खड़गे का सोनिया का राहुल गांधी समस्त पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं

चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को लेकर बोले ईवीएम की चोरी होती तो पकेड़ी ही नहीं जाती

दिग्विजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन को लेकर दिए गए फैसले का दिग्विजय सिंह ने स्वागत किया, उन्होंने चीफ जस्टिस का जताया आभार,चीफ जस्टिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया,दिग्विजय सिंह ने कहा यह तो बैलट पेपर की चोरी थी जो पकड़ी गई अगर ईवीएम की चोरी होती तो पकेड़ी ही नहीं जाती।

किसान आंदोलन पर बोले

किसान आंदोलन पर समझौता हुआ था डैच् पर समझौता हुआ था झूठे मुकदमे दायर हुए थे उस पर समझौता हुआ था,मोदी गारंटी पर किसानों को भरोसा नहीं है। ग्वालियर चंबल अंचल में पूर्व विधायकों और पार्षदों के कॉंग्रेस पार्टी छोड़ने पर दिग्विजय ने कहा जितने लोग गए हैं उतने से कई ज्यादा लोग कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!