Monday, January 13, 2025

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों के घर-घर जाकर दिलाना है – ऊर्जा मंत्री तोमर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में 9143 हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ

sanjay bhardwaj 
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा बिल्कुल साफ है, उनका उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसमें हम सभी को भागीदारी करनी है और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ उनके घर-घर जाकर दिलाना है। उक्ताशय के विचार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने व्यक्त किए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  बृजमोहन शर्मा, सुरेन्द्र चौहान, आशीष तोमर, मनोज राजपूत, रामअवता वैश, अखिलेश, हरपाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने शिविर के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर का आयोजन खानापूर्ति न रहे शिविर में आने वाले प्रत्येक हितग्राही को उसी दिन योजना का लाभ मिले। उन्होंने शिविर में लगाए गए प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
शिविर के नोडल अधिकारी ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय 03 के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में खरगेशवर मंदिर रोड पर एवं क्षेत्रीय कार्यालय 04 के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में तानसेन मकबरे के सामने पार्किंग स्थल पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  खरगेशवर मंदिर रोड पर आयोजित शिविर में 4927 हितग्राहियों एवं तानसेन मकबरे के सामने पार्किंग स्थल पर आयोजित शिविर में 4216 हितग्राहियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया। शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। आप अपने क्षेत्र के शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ऊर्जा मंत्री  तोमर ने शिविर में बहनों के बीच बैठकर सुनी समस्यायें

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जैसे ही पहुंचे तो बहने अपनी अपनी समस्यायें बताने लगी। जिस पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर उनके बीच ही बैठ गए और बारी बारी से सबकी समस्या सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने किया शिविर का निरीक्षण

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में कलेक्टर अक्षय कुमार एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में आने वाले हितग्राहियों की शत प्रतिशत संतुष्टि के साथ कार्य करें। एक भी हितग्राही शासन की योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम आयुक्त का बीपी चेक किया जो कि नॉर्मल निकला।

21 को विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर

भारत विकसित संकल्प यात्रा के द्वारा आज इन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएगें। जिसमें 21 फरवरी 2024 को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 01 वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत बरागांव स्कूल वार्ड 01 एवं वार्ड नंबर 05 में बदनापुरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!