Sunday, January 12, 2025

कपड़ों में तकिया लगाकर किया नाटक, सरकार को 98 लाख का लगाया चूना,अब महिला गिरफ्तार

 

sanjay bhardwaj 

इटली। एक महिला अपने कपड़ों में तकिया लगाकर घूमा करती थी, उसे बच्चों के लिए वित्तीय मदद के तौर पर सरकार की तरफ से 98 लाख रुपये मिलते थे लेकिन अब उसे जेल हो गई है। क्योकि उसने 98 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
इटली से आई यह ख्बर रोचक है लेकिन सच भी हैं। इस महिला ने स्कैम करने के लिए 17 बार गर्भवती होने का नाटक किया। महिला की पहचान 50 साल की बारबरा आयोले के तौर पर हुई है. वो अपनी फर्जी प्रेगनेंसी के कारण सरकारी वित्तीय सहायता का फायदा तो उठा ही रही थी। साथ ही दफ्तर से भी बार बार लंबी छुट्टी ले लेती थी. वो साल 2000 से इस नाटक को कर रही है. यानी महिला को ऐसा करते हुए 24 साल हो गए है।

5 प्रेगनेंसी हुई सफल 12 बार हुआ गर्भपात

उपनगर में इनविक्टा चश्मे और घड़ियों नीलामी गुणवत्ता के कारण पसंद, 80ः तक की छूट डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जब बारबरा से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि केवल 5 प्रेगनेंसी ही सफल हुई हैं और 12 बार गर्भपात हुआ है. उसने कहा कि वो आखिरी बार बीते साल दिसंबर में गर्भवती हुई थी. इस पर पुलिस ने कहा कि वो झूठ बोल रही है. पुलिस की इन पूरे 9 महीने के दौरान उस पर नजर थी. अभियोजकों ने कहा कि धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए फर्जी दस्तावेजों के साथ इटली की राजधानी में एक क्लिनिक से जन्म प्रमाण पत्र चुराए गए थे. बारबरा पर आरोप है कि वो अपने टॉप में तकिया लगा लेती थी, ताकि लोगों को लगे कि वो गर्भवती है. ।सेव त्मंक – फर्जी सर्टिफिकेट से काम करनाय कुवैत में 2,400 से अधिक विदेशी डिग्रियों की जांच की ।कअमतजपेमउमदज उसके 55 साल के पार्टनर डेविड पिजिनाटो ने कथित तौर पर पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा है कि उसे अच्छी तरह से पता था कि बारबरा कभी असल में गर्भवती नहीं हुई. हालांकि इस धोखाधड़ी के मामले में डेविड के शामिल होने की भी आशंका है. ऐसे में पुलिस उससे दोबारा पूछताछ कर सकती है. उससे जेल में कम समय तक रखने के बदले अधिक बातें उगलवाई जाएंगी. उसका कहना है, श्वो (फर्जी) सर्टिफिकेट बनवाकर स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पास ले जाती थी.श् बराबरा को डेढ़ साल की सजा हुई है. वो अदालत में पेश नहीं हुई थी. हालांकि उसके वकील ने सुनवाई के दौरान दो सर्टिफिकेट पेश किए, जिसमें उसकी सेहत खराब होने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!