ग्वालियर। वीर शिवाजी महाराज ने समाज को संगठित करके दुश्मनों से देश की रक्षा की। वे बाल्यकाल से ही सभी को संगठित कर कार्य करते थे। शिवाजी महाराज ने मुगलों को परास्त करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का सहारा लिया। इसी तरह हमें भी संगठित होकर समाज की आसुरी शक्तियों का मुकाबला करते हुए उन्हें परास्त करना चाहिए।
यह बात आज 350वीं हिंदवी स्वराज वर्ष आयोजन समिति मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित रंग भरो प्रतियोगिता कार्यक्रम में उपस्थित अतििथ वक्ताओं ने कही। कार्यक्रम रविवार सुबह लश्कर जिले के माधव नगर अंबेडकर शाखा द्वारा सिंधि कॉलोनी स्थित बरार समाज भवन में आयोजित किया गया था। रंग भरो प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने वीर शिवाजी महाराज के चरित्र को समझा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि अंबे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला ज्वॉइट संयोजक प्रेम राठौर, माधव नगर सेवा प्रमुख देवेन्द्र सोनी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतियोगिता में शामिल हुए 65 से अधिक बालक और बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बॉबी राज,फूल सिंह, अमित भदौरिया, गोपाल जाटव, विनोद राठौर, नीरज दुबे, सुमित राठौर, अभिषेक शर्मा, मोनू शर्मा आदि उपस्िथत थे।