ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले एक युवक की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धमकाने और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना दस माह पहले यानी 30 अप्रैल 2023 की है। लेकिन इस पर अब जाकर पुलिस ने कायमी की है।
पता चला है कि प्रिंस गुप्ता दामोदर बाग कॉलोनी बहोड़ापुर में रहते हैं उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसमें उनकी इंस्टाग्राम आईडी पर व्यक्तिगत फोटो अपलोड किए गए थे और उन्हें धमकाया गया था। चर्चा यह भी है कि प्रिंस गुप्ता से ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूलने की भी कोशिश की गई थी। प्रिंस गुप्ता ने इस मामले में पुलिस को पिछले साल ही सूचना दे दी थी। लेकिन पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है तथा आईपी एड्रेस और अन्य टेक्निकल सर्विलांस तथा सबूतों के आधार पर आरोपी को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।