sanjay bhardwaj
दिल्ली। मध्यप्रदेश की राजनीति में उथल पुथल कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने और उनकेेे बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। आज ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बताया जा रहा है कि कमलनाथ पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। वहीं दोनों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज चल रही है। कयाश लगाए जा रहे है कि कमलनाथ जल्द ही बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर सकते है।
मीडिया ने पुछा बीजेपी में जाएगें कमलनाथ बोले सबसे पहले आपको ही बताएगें
दिल्ली पहुचें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब मीडिया ने पुछा भाजपा में जाएगें तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गोल गोल जबाव देते हुए कहा कि कुछ भी होगा तो सबसे पहले आपको बताएगें।
सोमवार तक भाजपा की सदस्यता ले सकतें हैं कमलनाथ
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकेेे बेटे नकुलनाथ सोमवार तक भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि उनके साथ कांग्रेस के करीब एक दर्जन विधायक और पूर्व विधायक भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
दिल्ली में कमलनाथ के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई…
सूत्रों के अनुसार शाम 8 बजे कमल नाथ की भाजपा के बड़े नेताओं के साथ होगी मुलाकात, बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के आज के आखरी सत्र समाप्त होते ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष से होगी कमल नाथ की मुलाकात, देर रात पीएम नरेंद्र मोदी से भी हो सकती है मुलाकात, दिल्ली निवास पहुंचे कमल नाथ समर्थक कई विधायक।
वहीं कमलनाथ के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर मचे सियासी अटकलों के बीच भोपाल स्तिथ कमलनाथ के आवास पर सन्नाटा छाया हुआ है, कमलनाथ के आवास पर रहने वाले कर्मचारी भी बात करने से बचते नजर आ रहे हैं।