Sunday, January 12, 2025

यह आदेश भी अब आने वाला है, मदरसे में रामायण भी पढ़ानी होगी भडके मौलाना के बोल

”तुम जन गण मन, योग, सूर्य नमस्कार करते हो और मैं देवबंदी, तुम्हें मदरसे में रामायण भी पढानी होगी” मौलाना

sanjay bhardwaj

बरेली। नौ फरवरी को गिरफ्तारी के ऐलान के दौरान का आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा का एक भड़काऊ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मौलाना कह रहे हैं कि तुम लोगों ने मुझे देवबंदी करार दे दिया। मगर तुम लोग बेईमानी की जिंदगी जीने को मजबूर हो। शरीयत के खिलाफ जन गण मन, योग, सूर्य नमस्कार करते हो। यही हालात रहे तो तुम्हें जल्द ही अपने मदरसे में रामायण भी पढ़ानी होगी। यह आदेश भी अब आने वाला है
मौलाना तौकीर राजा ने मुसलमानों को डरा कर गिरफ्तारी के लिए भीड़ बढ़ाने की अपील की थी। वायरल वीडियो में मौलाना अपने कौम के लोगों से कह रहे हैं कि तुम अपने गिरेबान में झांको कि तुमने कितना कुफ्र किया है। तुम लोग अभी भी नहीं निकले तो कल बहुत खराब हालात होने वाले हैं। इसलिए तुमको निकलना पड़ेगा। इस वक्त पर भी नहीं निकले तो तुम्हारा मर जाना बेहतर है।

अल्लाह मेरी तौबा कुबूल फरमाए

कौम के बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत में मौलाना ने कहा कि समाज के लोग एकजुट होकर घरों से बाहर निकलें। कुफ्र का सारा ठेका मुझ पर ही है क्या। उन्होंने कहा कि अगर कहीं मुझसे कोई गलती हो गई है। जाने अनजाने में कोई गलत जुमला या शरीयत गिरफ्त वाली बात हो गई है। कोई गुनाह हुआ है तो मैं उससे तौबा करता हूं। दिल से माफी मांगता हूं। अल्लाह मेरी तौबा कुबूल फरमाए।

बताया जा रहा है कि वीडियो 9 फरवरी के कार्यक्रम से पहले मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों से चर्चा और मुस्लिमो से अपील के दौरान का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!