ग्वालियर। शहर में आज शनिवार को तोरण वाटिका में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के आगमन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में न्याय यात्रा कब आएगी और उसके मैनेजमेंट के लिए कौन लोग काम करेंगे, इस पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी इस बैठक में चंबल संभाग के बड़े नेता आए हैं। वहीं पिछले दो दिनों में कांग्रेस के बैंक खाता फ्रीज करने को लेकर और ग्वालियर-चंबल संभाग के बड़े कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के कयास को लेकर प्रकाशित हो रहीं खबरों के संबंध में भी चर्चा की गई। इस संबंध में आधार लाइव से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे ने कहा कि भाजपा में सिर्फ वही लोग जाएंगे जो भ्रष्ट हैं एवं जिन पर ईडी द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। वहीं उनका यह भी कहना है कि गवर्नमेंट के द्वारा ऐसी साजिश की जा रही है जिससे कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन न कर सके।