Sunday, January 12, 2025

भारत ग्रामीण बंद को लेकर फूलबाग चौराहा पर दिया धरना

ग्वालियर। किसान मोर्चा के जरिए आज शुक्रवार को भारत ग्रामीण बंद का आह्वान किया गया है। ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर भी संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन संयुक्त मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन का किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मजदूर और किसान शामिल हुए। इस प्रदर्शन को देखते हुए चौराहे पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।

किसान नेताओं का कहना है कि आज ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में किसानों के जरिए अपनी फसल सब्जियां और जरूरत के सामान को नहीं भेजा गया है। साथ ही एमएसपी की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर जगह-जगह रैलियां भी निकली जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन के दौरान शहर की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो। इसको लेकर सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!