Saturday, January 11, 2025

हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत बेहद ही खास, हर माह में आत हैं दो बार जान लीजिए इस बार की तारीख

sanjay bhardwaj

हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन एकादशी का व्रत बेहद ही खास माना जाता है जो कि हर माह में दो बार आता है। यह तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिनभर उपवास आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है।

एकादशी की तिथि भगवान विष्णु की प्रिय तिथियों में शामिल है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है अभी माघ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जा रहा है। जो कि हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाई जाती है इस बार यह एकादशी 20 फरवरी दिन सोमवार को पड़ रही है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा जया एकादशी की तारीख और मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं।

जया एकादशी की तारीख और मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार एकादशी की शुरुआत 19 फरवरी की सुबह 8 बजकर 49 मिनट से हो रही है और समापन अगले दिन यानी 20 फरवरी की सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगी। उदया तिथि के अनुसार जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी को करना शुभ रहेगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से श्री विष्णु का आशीर्वाद मिलता है और जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!