Saturday, January 11, 2025

भारत में आज लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन, सोशल मीडिया पर देखा जा सकेगा लाइव-स्ट्रीम

sanjay bhardwaj

भारत में मोबाइल टेक्नोलॉजी लगातार अपडेट हो रही है। कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के फोन्स मार्केट में ला रहे हैं। इसके साथ आज यानी 15 फरवरी को एक और स्मार्टफोन भारत में आने वाला है। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन Honor X9b 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे सोशल मीडिया यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर देखा जा सकेगा।
दरअसल, HTech का नया स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होगा। यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है, जिसे Honor X9b 5G नाम से लॉन्च किया जा जा रहा है। इससे पहले Honor X9b को लॉन्च किया गया था, जो HTech का पहला स्मार्टफोन था। इस बार के लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन के साथ कंपनी स्मार्टवॉच और इयरबड्स लॉन्च करेगी।

कंपनी के मुताबिक Honor X9b 5G में अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप 360-डिग्री स्क्रीन दी गई है, जो 6.7 इंच स्क्रीन साइज में आती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है।

Honor X9b 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज में आता है। फोन वीगन लेदर फिनिश में आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

13 बेस्ड मैजिक OS7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम भी

फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 बेस्ड मैजिकओएस 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5800mAH बैटरी दी गई है। Honor X9b 5G स्मार्टफोन के लॉन्च। इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। साथ ही सोशल मीडिया हैंडल जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अमेजॅन पर लाइव-स्ट्रीम देख पाएंगे।। Honor X9b 5G का लॉन्च इवेंट आज यानी 15 फरवरी 2024 को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!