Saturday, January 11, 2025

सेवा के प्रकल्प: जरूरतमंद परिवारों की 2 कन्याओं का विवाह कराया

उक्त विवाह में सभी रीति रिवाज के पूरे कार्य किये गये और प्रत्येक कार्य का सम्पूर्ण व्यय तानसेन शाखा द्वारा किया गया

sanjay bhardwaj

ग्वलियर। 12 फरवरी को लगुन, 13 फरवरी को हल्दी, मेंहदी तथा महिला संगीत का कार्यक्रम रात्रि में अग्रवाल मैरिज हाऊस, ग्वालियर में आयोजित किया गया ! 14 फरवरी को मायाचन्द की धर्मशाला, फोर्ट रोड, ग्वालियर पर प्रातः से ही विवाह कार्यक्रम प्रारंभ हो गया ! प्रातः बैण्ड बाजों व घोङी पर बैठकर दूल्हा और साथ में बारात में नाचते गाते बाराती को दुल्हन की तरह सजाकर हुआ विवाह स्थल पर आते देख सभी का मन झूम उठा ! शाखा सदस्यों द्वारा बारात का स्वागत, बारातियों को मोतियों की माला पहनाकर किया गया ! तत्पश्चात सभी को नाश्ता, वरमाला के पश्चात पूजन, हवन, कन्यादान, फेरे, मांग भरना, ढलकावनी इत्यादि सभी रस्में पूरी की गयीं !

प्रत्येक दंपत्ति को सोने का मंगलसूत्र, कान के बाले, नाक की नथ तथा चाँदी की पायल व बिछिये सहित कूलर, अलमारी, गैस चूल्हा, गैस कनेक्शन, गैस सिलेंडर, पलंग, बिस्तर, ड्रेसिंग टेबल, सूटकेस, गृहस्थी के पूरे आवश्यक बर्तन, मिक्सी, कुर्सी-टेबल सेट, वर वधू के कपडे, दीवार घङी, प्रेस, चीनी सेट, पर्स व श्रंगार पेटी सहित अन्य बहुत सामान भेंट किया गया ! तत्पश्चात भोजन एवं मंचीय कार्यक्रम में नव दम्पत्ति को प्रमाण पत्र दिये गये !
उक्त कार्यक्रम का खर्चा शाखा सदस्यों के तन, मन व धन से दिये गये सहयोग से किया गया !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर संभाग के पूर्व संभागायुक्त श्री अखिलेनदु अरजरिया जी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री (संस्कार) डाॅ सुरेन्द्र प्रधान जी थे ! इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री संजय धवन जी, विकास रत्न श्री अखिलेश पाण्डे जी, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री (संस्कार) श्री पी डी मिश्रा जी, प्रान्तीय संयोजक (सामूहिक सरल विवाह) श्री कमल किशोर गुप्ता जी, प्रान्तीय संयोजक (कार्यशाला) श्रीमती अर्चना मिश्रा जी, शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव श्री राजीव हरितवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री रामकिशन गुप्ता जी तथा शाखा संयोजक (सामूहिक सरल विवाह) श्री महेश भार्गव सहित शाखा प्रत्येक सदस्य व उनके परिवार जन उपस्थित थे !
पूरी रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न इस कार्यक्रम में बारातियों को पूरे सम्मान से अंकमाला में लिफाफे में सम्मान स्वरूप रूपये रखकर दिये गये ! सायंकाल 07 बजे ससम्मान शुभ विदाई की गई !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!