Saturday, January 11, 2025

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का के घर फिर गूंजेंगी किलकारियां

मुंबई। क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इस बात का खुलासा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने किया।

आपको बता दे कि, किंग कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। दावा किया गया है कि वह इस वक्त देश से बाहर अपनी पत्नी के साथ हैं। इस बात की काफी चर्चा थी कि विराट की पत्नी अनुष्का दूसरी बार गर्भवती हैं।

अब किंग कोहली के खास दोस्त डिविलियर्स ने बड़ा दावा करते हुए बताया है कि स्टार बल्लेबाज के घर एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं। डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में इसका खुलासा किया। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ”यह विराट कोहली के लिए पारिवारिक समय है। उनके घर दूसरा बच्चा आने वाला है।”

इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व क्रिकेटर ने विराट के साथ मैसेज पर हुई चर्चा का जिक्र किया। डिविलियर्स ने कहा, ”मुझे बस यह देखने दीजिए कि उन्होंने क्या कहा। मैं बस आपको (फैंस को) थोड़ा सा प्यार देना चाहता हूं। तो मैंने उसे लिखा कि कुछ समय से आपसे मिलना चाहता था। आप कैसे हैं?” इसके जवाब में विराट ने कहा, ”अभी मुझे अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूं।”

यहां बता दें कि, भारत के लिए 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके विराट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा संग 11 दिसंबर, 2017 को शादी रचाई थी। दोनों ने काफी सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। विराट और अनुष्का एक बच्ची के माता-पिता हैं। उनकी खूबसूरत बेटी का नाम वामिका है। अब एक बार फिर इस स्टार कपल के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। इस विषय में बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, ‘हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह परिवार का समय है और चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। यदि आप खुद के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप इस बात का ध्यान नहीं रखते कि आप यहां किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!