Saturday, January 11, 2025

दो को मिली 10-10 हजार की आर्थिक सहायता,संबल योजना की राशि बच्चों के अकाउट में देने के निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर।  कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान दो आवेदको को उपचार के लिए 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। इसके अलावा संबल योजना की राशि बच्चों के अकांउट में ट्रांसफर करने के निर्देश सीईओ जनपद को दिये गये। जनसुनवाई में कुल 234 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, श्री वायएस तोमर, श्री अभिषेक मिश्रा एवं अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

प्रदीप सुमन को मिली 10 हजार की सहायता, कृत्रिम पैर भी लगाया जायेगा

कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम नगदी निवासी श्री प्रदीप सुमन को रेडक्रॉस के माध्यम से 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गई। इसके अलावा मौके पर ही बीपीएल में नाम जोडने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही सीएमएचओ को निर्देश दिये कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया जाये, जिससे दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया जा सके। सामाजिक न्याय विभाग को जयपुर फुट के माध्यम से कृत्रिम पैर लगाये जाने के निर्देश भी दिये गये। उन्होने सडक दुर्घटना के तहत सहायता राशि का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी एसडीएम श्री मनोज गढवाल को दिये। उल्लेखनीय है कि श्री प्रदीप सुमन का कुछ माह पूर्व सडक दुर्घटना में एक पैर कट गया था तथा हाथ में चोट आई है, जिसका ऑपरेशन किया गया है।

10 हजार की सहायता दी, घर से बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया

कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा श्री लक्ष्मीनारायण राठौर निवासी कॉलेज के सामने को 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई तथा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री राठौर की पत्नि एवं पुत्री द्वारा जनसुनवाई में अवगत कराया गया कि गत 6 माह पूर्व हुए एक्सीडेंट में चोट लगने से दोनो पैरो से चलने फिरने में असमर्थ है तथा अन्य बीमारिया भी हो गई है। इस पर कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट से वाहन भेजकर पत्नि एवं बेटी के माध्यम से श्री राठौर को जनसुनवाई में बुलवाया गया एवं सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत से परीक्षण उपरांत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही सडक दुर्घटना में सहायता राशि का प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये गये तथा बीपीएल में नाम जोडने की कार्यवाही की गई।

संबल योजना की राशि बच्चों के अकांउट में देने के निर्देश

कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत स्वीकृत राशि बच्चों के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के निर्देश दिये गये। बच्चों की दादी ने जनसुनवाई में अवगत कराया कि बच्चों के पिता तथा उसके पुत्र स्व. श्री हरिमोहन सुमन निवासी करिरिया की मृत्यु हो गई है तथा बच्चों की मॉ ने दूसरी जगह शादी कर ली है, वर्तमान में तीनो बच्चें दादा-दादी के पास करिरिया में रहते है। संबल योजना के तहत स्वीकृत हुई दो लाख रूपये की राशि बच्चों की मॉ के खाते में जमा है, जिस पर पूर्व में प्रस्तुत आवेदन पर से खाते पर होल्ड लगाया गया है। इस पर कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त राशि को बच्चों के खाते में ट्रांसफर कर एफडी करा दी जाये, जो उन्हें 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ब्याज सहित मिलेगी। इसके साथ ही बच्चों की दादी को अवगत कराया गया कि उक्त तीनो बच्चों का नाम मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना में शामिल है, जिन्हें स्वीकृति उपरांत प्रत्येक बच्चे को 4-4 हजार रूपये की राशि प्रतिमाह प्राप्त होगी।

पट्टा निरस्त कराकर भूमि कब्जाने वाले को किया बांउडओवर

कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पट्टा निरस्त कराकर भूमि कब्जाने वाले सुन्दरा बंजारा को दो लाख रूपये की राशि से बांउडओवर करने की कार्यवाही की गई। ग्राम भीकापुर निवासी श्रीमती रूमाली आदिवासी ने बताया कि उसके ससुर श्री गंगाराम आदिवासी के नाम से पट्टे की भूमि थी, जिसे सुन्दरा बंजारा को बटाई पर दिया था, ससुर की मृत्यु के बाद सुन्दरा बंजारा ने वर्ष 2008 में उक्त भूमि का पट्टा निरस्त करा दिया तथा भूमि शासकीय घोषित होने से उस पर कब्जा कर खेती की जा रही है। इस मामले में कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल को गांव भेजकर संबंधित व्यक्ति सुन्दरा बंजारा को जनसुनवाई में बुलवाया गया तथा जमीन छोडने की हिदायत देते हुए दो लाख रूपये की राशि से बांउडओवर करने की कार्यवाही की गई।

वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश

कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा जनसुनवाई के दौरान ग्राम लुहाड निवासी श्री केशवपुरी सुमन को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही श्री सुमन का नाम बीपीएल सूची में जोडने की कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम श्री मनोज गढवाल को दिये गये। इसी प्रकार ग्राम पुरा निवासी श्री रामकैलाश आदिवासी को दिव्यांग पेंशन का लाभ देने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को दिये गये। वर्तमान में अपनी बहन के पास ग्राम कर्राई में रह रहे श्री रामकैलाश आदिवासी का नाम बीपीएल सूची में जोडने के निर्देश भी दिये गये।

पीएम जनमन में आवास स्वीकृत

जनसुनवाई के दौरान आवास की मांग लेकर आई श्रीमती नूरी आदिवासी निवासी सेमल्दा हवेली को अवगत कराया गया कि उसके पति श्री सुग्रीव आदिवासी के नाम से हाल ही में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया है, जिसकी पहली किस्त शीघ्र ही बैंक खाते के माध्यम से दी जायेगी। दिव्यांग श्रीमती नूरी आदिवासी ने बताया कि उसे दिव्यांग पेंशन का लाभ पूर्व से मिल रहा है तथा पोषण आहार अनुदान की राशि भी प्रतिमाह प्राप्त हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!