Saturday, January 11, 2025

अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

ग्वालियर।  आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई के तहत आज नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान उपायुक्त श्री प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड 42 कार्पे अपार्टमेंट नई सडक लश्कर निवासी गणों ने आवेदन देते हुए बताया कि मल्टी में फायर सिस्टम न होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उक्त संबंध में संबंधित पर कार्यवाही किए जाने के संबंध में, वार्ड 32 के निवासी गणों ने आवेदन देते हुए बताया कि विवेक पेट्रोल पम्प के सामने मारकंडेश्वर मंदिर तक दंबगों द्वारा अवैध रूप से मुख्य मार्ग व नाले की शासकीय भूमि पर अवैध मोटर, कार, गैरिज व भवन अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध मे, वार्ड 43 लोकवानी कॉम्प्लेक्स बाला बाई का बाजार लश्कर के श्री हरिप्रसाद सिंधी एवं समस्त मल्टी निवासीगणों ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि चालीस दुकानों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाई जाती है और डस्टबिन भी नहीं रखते हैं, जिससे बीमारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए उक्त दुकानों पर कार्यवाही किए जाने के संबंध में अपना आवेदन अपर आयुक्त को दिया। अपर आयुक्त ने सुनवाई करते हुए कुछ समस्याओ का निराकरण त्वरित करते हुए बांकी समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई आदि से संबंधित 23 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!