Friday, January 10, 2025

कांग्रेस की न तो कोई सोच और न ही विचारधाराः सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन को निष्कासित किए जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा भारत को बैंकरप्ट करने की थी। अब वह स्वतः ही बैंकरप्ट हो चुकी है। उसकी न कोई सोच बची है और न ही कोई विचारधारा या नीति है। वह स्वतः की सोच लेकर आगे चल रही है और जो पार्टी भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकारेगी, उसे देश की जनता जिस तरह से पिछले 10 सालों से नकारती चली आ रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भी जनता इस तरह कांग्रेस को नकारेगी।

रविवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के झाबुआ में आगमन प्रदेश को नई ऊंचाइयां देने वाला है। उन्होंने आदिवासी भाइयों के खातों में 15 00 रुपए की सीधी रकम डाली है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने न खाऊंगा ना खाने दूंगा को जीवंत रखते हुए बिचैलियों की भूमिका खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढे़ सात हजार करोड़ की सौगातें दी हैं। इससे प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। इस मौके पर कांग्रेस के नेता अजय पाल यादव ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और अपने परिवार के सिंधिया परिवार से रिश्तांे को बेहद पुराना बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!