Friday, January 10, 2025

फ्लैट दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी, तीन के खिलाफ केस दर्ज

ग्वालियर। शहर की उपनगर मुरार थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल शिवपुरी के रहने वाले गौरव शर्मा को ग्वालियर में एक फ्लैट चाहिए था। इसके लिए उन्होंने राजेश थापक, यीशु थापक और अभिषेक शुक्ला से संपर्क किया था। थापक बंधु डीडी नगर महाराजपुरा में रहते हैं जबकि अभिषेक सीपी कॉलोनी में रहता है। तीनों आरोपियों ने गौरव शर्मा को झांसा दिया था कि वह उसे प्रधानमंत्री आवास के तहत फ्लैट दिलवा देंगे।

इसके लिए उन्होंने लगभग सवा पांच लाख रुपए से ज्यादा की रकम गौरव शर्मा से ऐंठ ली लेकिन जब फ्लैट नहीं मिला और लंबे अरसे तक तकादा चलता रहा। तब गौरव शर्मा ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधा ।बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर इस मामले में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 14 फरवरी 2021 से 24 दिसंबर 2022 के बीच की बताई गई है। करीब सवा साल की विवेचना के बाद इस मामले में एफआईआर की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!